पीलीभीत में घर में घुसकर महिला की पिटाई कर कपड़े फाड़े, सीओ करेंगे जांच
पीलीभीत जिले में अदालत में विचाराधीन मामले में समझौता न करने पर दबंगों ने न्यूरिया थाना इलाके की एक महिला के घर में घुसकर कथित तौर पर मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिये। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) को जांच सौंपी गयी है।