महराजगंज: पनियरा में सीएम योगी की गढ्ढ़ा मुक्त सड़क योजना पंक्चर , रिपेयर के 3 हफ्ते बाद ही उखड़ी रोड
एक तरफ योगी सरकार यूपी की सड़कों को गढ्ढ़ा मुक्त बनाने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पनियरा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा गांगी बाजार से भेडीया टोला की हाल ही में मरम्मत की गई सड़क दावों की पोल खोलती नजर आ रही है…