महराजगंज: वाह रे नगर पालिका.. ऊंची टंकियों की भी गहरी प्यास, सालों से जनता भी पानी को उदास
सालों पहले जिले में बनाई गईं ऊंची पानी की टंकिया नगर पालिका की कुंभकरणी नींद के कारण जनता के लिये यहां अब मरीचिका बन गयी है, जिनमें पानी का आभास होता तो है लेकिन वास्तविकता यह है कि ये टंकियां खुद ही प्यासी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें जनता के दिग्भ्रमित करने वाली ऐसी ही प्यासी टंकियों की कहानी..