लखनऊ में बोले डिप्टी सीएम, जीएसटी की खामियों को दूर करेगी सरकार
गोमती नगर में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि जीएसटी में जो भी खामियां हैं, सरकार उन्हें दूर करने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद सबसे अधिक कर संग्रह उत्तर प्रदेश से ही हुआ है। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के व्यापारियों का आभार जताया।