Cyclone Yass: ताउते के बाद तबाही मचाने पहुंचा चक्रवात यास, जानिये इससे जुड़ी हर जानकारी और चेतावनी
गुजरात और महाराष्ट्र समेत देश के दक्षिणी और पश्चिचमी राज्य अभी चक्रवात ताउते की तबाही से उबरे भी नहीं थे कि एक और बड़े चक्रवात की चेतावनी सामने आ गई है। इस चक्रवात का नाम यास है। डाइनााइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इससे जुड़ी हर जानकारी