बॉलीवुड सिंगर और आईपीएल होस्ट शिबानी दांडेकर ने एक बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है। ‘मैक्सिम इंडिया’ के लिए करवाए गए इस फोटोशूट के लिए शिबानी टॉपलेस नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड नृत्य निर्देशक सैवियो नृत्य आधारित टीवी कार्यक्रम ‘नच बलिये’ के आठवें सीजन में हास्य कलाकार भारती सिंह को कोरियाेग्राफी करते नजर आएंगे। उनका कहना है कि भारती को हमेशा से नृत्य और चुनौती स्वीकारना पसंद रहा है। सौवियो और भारती इसके पहले नृत्य आधारित टीवी कार्यक्रम ‘झलक दिखला जा’ में नजर आ चुके हैं।