डाइनामाइट न्यूज़ की खबर पर मुहर, अतीक अहमद देवरिया से बरेली जेल होगा शिफ्ट, आदेश जारी, तीन हुए सस्पेंड
यूपी के सबसे बड़े गुंडे अतीक अहमद पर आज सुबह ही डाइनामाइट न्यूज़ ने खबर चलायी थी कि इस पर आज ही शिकंजा कसा जायेगा और इसकी जेल बदली जायेगी.. अब शासन ने इसे देवरिया से बरेली जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया है। यही नही इस मामले में देवरिया जेल से जुड़े तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है और दो अन्य के खिलाफ तबादले की संस्तुति की गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..