Dynamite Alert: कोलकाता कांड की काली कहानी के डरावने पहलू
कभी आधुनिक भारत का सशक्त हस्ताक्षकर कहा जाने वाला कोलकाता शहर इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में 31 साल की लेडी डॉक्टर से हुई दरिंदगी ने एक बार दिल्ली के निर्भया कांड से मिले घावों को हरा कर दिया है। डाइनामाइट अलर्ट में देखिये कोलकाता कांड से जुड़े बड़े खुलासे।