Tech News: Google Earth में AI फीचर अपडेट, अब प्राकृतिक आपदाओं का अनुमान और बचाव होगा आसान
गूगल ने Earth ऐप में Gemini AI को इंटीग्रेट किया, जो प्राकृतिक आपदाओं का पूर्वानुमान लगाने और प्रभावित लोगों की सुरक्षा में मदद करेगी। आम लोग और सरकारी एजेंसियां इसे इस्तेमाल कर बचाव कार्य को प्रभावी बना सकती हैं।