सच हुई ज्योतिषी शंकर चरण त्रिपाठी की भविष्यवाणी, शिवसेना को ही मिला सीएम पद
जब देवेन्द्र फड़नवीस ने शनिवार को सीएम पद की शपथ ले ली तो एक बारगी लगा कि प्रख्यात ज्योतिषी डा. शंकर चरण त्रिपाठी इस बार चूक गये लेकिन 72 घंटे के अंदर ही बाजी ऐसी पलटी कि महाराष्ट्र के सीएम का पद शिवसेना की झोली में ही आकर गिरा। शिवसेना के सीएम की बात का ऐलान डाइनामाइट न्यूज़ पर डा. त्रिपाठी ने चुनावी नतीजों से पहले ही कर दिया था। पूरी खबर: