पेंशन की लालच में बेटे-बहु बने अंधे.. मां की लाश को 4 महीने तक रखा घर में.. भेद खुला तो मचा हड़कंप
पैसे की लालच इंसान को अंधा बना देती है। कुछ ऐसा ही घटा है वाराणसी में। मां के मरने के बाद भी चार महीने तक लाश को केमिकल लगाकर घर में बेटे और बहुओं ने रख रखा था ताकि मां के नाम पर आने वाली पेंशन मिलती रहे। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद पुलिस हरकत में आयी और चारो तरफ हड़कंप मच गया.. एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..