Gallantt IT Raid: गैंलेंट ग्रुप के कारोबार का काला मॉडल कैसे होता है संचालित? मालिकों ने क्यों खोले नौकरों के बेनामी बैंक लॉकर्स? पढ़िये ये चौंकाने वाले खुलासे
देश के कई राज्यों में फैले गोरखपुर के गैलेंट ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद लगातार कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। गैंलेंट ग्रुप ने अपनी काली कमाई को ठिकाने लगाने के लिये नौकरों के नाम पर बेनामी बैंक लॉकर्स खोले थे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये गैलेंट ग्रुप के काले कारोबार से जुड़े बड़े खुलासे