त्रिपुरा की आदिवासी महिला की बदली जिंदगी, जानिये कैसे किये आजीविका के मौके सृजित
त्रिपुरा में गोमती जिले के वन क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए आजीविका के मौके सृजित करने और राज्य में मछली पालन को बढ़ाने के लिए बांध के जरिए एक बड़ा जलाशय बनाया गया, जिसके बाद 45 वर्षीय जामिनीसारी मोलसोम की जिंदगी बदल गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर