हल्द्वानी के रजाई-गद्दों की दुकान में अचानक लगी भीषण आग, लोगों की तत्परता से टली बड़ी विपत्ति; जानें हादसे का कारण
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रजाई–गद्दों की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। स्थानीय लोगों और दमकल की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टली। अनुमानित नुकसान 50–60 हजार रुपये, किसी की जान नहीं गई।