मिलिए उन महानुभावों से, जिनकी वजह से डाइनामाइट न्यूज़ के 10 साल रहे बेमिसाल
राजधानी दिल्ली का कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया गुरुवार शाम ऐतिहासिक क्षणों और एक नए सकारात्मक बदलाव का गवाह बना। मौका था देश के लोकप्रिय ऑनलाइन न्यूज़ चैनल डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ और इस अवसर पर आयोजित ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ के भव्य एवं गरिमामय समारोह का।