PCOD Diet: इस जूस के सेवन से दूर होगी पीसीओडी की परेशानी, जानें घर बैठे बनाने की रेसीपी
भारत में हर दूसरी महिला PCOD से ग्रसित है। जिसका सबसे बड़ा कारण आज की ये भागदौड़ वाली जिंदगी में अपनी सही डाइट पर ध्यान ना देना। पीसीओएस/पीसीओडी को दूर या कंट्रोल करने के लिए महिलाएं दवा, डाइट व एक्सरसाइज का सहारा लेती हैं लेकिन आज घरेलू नुस्खे भी अजमा सकती है। आज हम डाइनामाइट न्यूज़ पर आपको बता रहे हैं, कुछ घरेलू नुस्खें..