सोनभद्र में मूसलाधार बारिश से धंधरौल बांध फुल, सभी 22 फाटक खोलने पड़े; कई गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा
सोनभद्र लगातार बारिश से धंधरौल बांध का जलस्तर 31 फीट पार, प्रशासन ने सभी 22 फाटक खोलने का लिया फैसला। 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से कई गांवों में बाढ़ का खतरा, राजस्व टीमों को किया गया अलर्ट।