बागपत: पानी का बोतल देख चकराए DM-SP, तत्काल चला बुलडोजर
हरियाणा से लेकर यूपी तक नकली पानी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दूसरी बार डीएम के सामने जब पीने के लिए बिसलेरी ब्रांड से मिलते-जुलते बिसल्लेरी नाम की पानी की बोतल सामने आई तो चौक गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट