Digital Payment: अब बिना पिन डाले यूजर्स कर सकेंगे UPI पेमेंट, NPCI ला रहा है नया अपडेट
NPCI जल्द ही UPI में बायोमेट्रिक पेमेंट की सुविधा लेकर आ रहा है, जिससे यूजर्स बिना पिन डाले केवल फेस या फिंगरप्रिंट से पेमेंट कर सकेंगे। यह अपडेट डिजिटल पेमेंट को और भी सहज और सुरक्षित बनाएगा, साथ ही पिन ऑप्शन भी वैकल्पिक रहेगा।