हल्द्वानी की बॉक्सिंग रिंग से शुरू हुआ सफर, अब मूक-बधिर कुणाल और सोनिका ने रचाई शादी
हल्द्वानी के कुणाल और असम की सोनिका की प्रेम कहानी दूरी और शारीरिक चुनौतियों पर विजय पाकर विवाह के रूप में मंज़िल तक पहुंची। मूक-बधिर होने के बावजूद दोनों का मिलन भावनाओं की अनोखी भाषा का उदाहरण बना। इसी समारोह में शिमला की शांति और मनोज की कहानी भी लोगों के लिए प्रेरणा बनी।