जब अमेरिका की धमकी पर नहीं झुका भारत! शास्त्री से अटल तक दिखा दिया था दम
अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने का निर्णय भले ही आज की ताज़ा सुर्खी हो, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब वाशिंगटन ने नई दिल्ली पर आर्थिक या कूटनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की हो। इतिहास में कई ऐसे मौके आए जब भारत को अमेरिका की धमकियों का सामना करना पड़ा – कभी अनाज रोकने की धमकी, कभी सैन्य हस्तक्षेप, तो कभी परमाणु परीक्षणों पर आर्थिक प्रतिबंध।