झारखंड में बड़ा फेरबदल: IPS तदाशा मिश्रा के हाथों में झारखंड पुलिस की कमान, अनुराग गुप्ता का VRS मंजूर
झारखंड सरकार ने वरिष्ठ IPS अधिकारी तदाशा मिश्रा को राज्य की कार्यवाहक DGP नियुक्त किया है। उन्होंने अनुराग गुप्ता की जगह ली है, जिनका VRS आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। मिश्रा 1994 बैच की अधिकारी हैं और उनके अनुभव को देखते हुए यह नियुक्ति अहम मानी जा रही है।