चौरी गांव में अचानक पहुंचे जिलाधिकारी, पराली जलाने से किसानों को रोका, दी कड़ी चेतावनी
जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने चौरी गांव में फार्मर रजिस्ट्री और विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें खेतों में पराली जलाने की सूचना मिली, जिस पर वे मौके पर पहुंचे और किसानों को पर्यावरणीय नुकसान व कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने पराली न जलाने की अपील करते हुए गौसदन तक पराली पहुंचाने की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।