Mutual Fund में निवेश से पहले जानिए Expense Ratio का पूरा खेल, नजरअंदाज किया तो घटेगा रिटर्न
म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले Expense Ratio जरूर चेक करें, क्योंकि यही चार्ज आपके रिटर्न को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। SIP करते समय इस छोटे लेकिन अहम पहलू को नजरअंदाज करना आपकी कमाई पर भारी पड़ सकता है।