शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की पहल के खिलाफ साजिश बेनकाब, डीएम बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
महराजगंज में युग्मन नीति को लेकर सोशल मीडिया पर बच्चों के रोते हुए वीडियो के जरिए अफवाह फैलाने की साजिश बेनकाब हो गई है। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने इसे सुनियोजित षड्यंत्र बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि स्कूल बंद नहीं हुआ है और इस वीडियो का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को बदनाम करना था।