सदानंद दाते बने महाराष्ट्र के नए DGP, रश्मि शुक्ला की ली जगह; 26/11 हमले में दिखाया था बहादुरी का उदाहरण
महाराष्ट्र सरकार ने 31 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और पूर्व NIA चीफ सदानंद दाते को राज्य का नया DGP नियुक्त किया। उनका कार्यकाल 2027 तक रहेगा और वे रश्मि शुक्ला की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हुआ।