ब्रिटेन की रॉयल नेवी को मिला पहला हिंदू पादरी: भारत में पले-बढ़े भानु अत्री ने रचा इतिहास, जानें उनके बारे में सबकुछ
भारत में पले-बढ़े भानु अत्री ने ब्रिटेन की रॉयल नेवी में पहले हिंदू और गैर-ईसाई पादरी के रूप में एक नया इतिहास रच दिया है। डार्टमाउथ स्थित ब्रिटानिया रॉयल नेवल कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त कर वे अब एचएमएस ड्रेक में पदस्थ होंगे। अत्री अब नौसेना में काम कर रहे कर्मियों को धार्मिक और आध्यात्मिक सेवा प्रदान करेंगे।