चंदौली में मां गंगा का तांडव जारी, कई गांव जलमग्न, फसलें बर्बाद, लोग शिविरों में शरण लेने को मजबूर
चंदौली के डीडीयू और सकलडीहा तहसील के तटवर्ती गांवों में गंगा ने मचाया तांडव। खेत डूबे, फसलें बर्बाद, लोग बाढ़ राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर। प्रशासन मौके पर, लेकिन कई इलाकों तक अब भी नहीं पहुंची मदद।