Upcoming Cars August 2025: Mercedes से Mahindra तक, इसी महीने लॉन्च होगी ये 8 कारें
अगस्त 2025 में भारत में कई बड़ी ऑटो कंपनियां अपनी नई कारें लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें Volvo, Mercedes, VinFast, Renault और Mahindra जैसी दिग्गज कंपनियों की कारें शामिल हैं। इलेक्ट्रिक से लेकर स्पोर्ट्स और SUV तक सभी सेगमेंट में कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा। अगस्त 2025 भारत के कार बाजार के लिए एक बेहद एक्टिव और एक्साइटिंग महीना रहने वाला है। लग्जरी, स्पोर्ट्स, इलेक्ट्रिक और मिड-रेंज सभी सेगमेंट्स में नई गाड़ियों की लॉन्चिंग उपभोक्ताओं के लिए ढेर सारे विकल्प लेकर आ रही है। यदि आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इन लॉन्चेज को जरूर ध्यान में रखें।