रामनगर में उफान पर पन्याली नाला, बाइक सवार बाल-बाल बचा, बारिश में खतरे से खेल रहे लोग
रामनगर में पन्याली नाले में बाढ़ के दौरान एक बाइक सवार की जान मुश्किल में पड़ी, लेकिन वह बच गया। स्थानीय लोग हर साल हादसों की चेतावनी दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं मिला।