राज्यसभा में प्रियंका चतुर्वेदी पर क्यों भड़की जया बच्चन? जानें पीछे का कारण
राज्यसभा में समाजवादी पार्टी का सांसद जया बच्चन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कर रही थी, तभी दूसरे सांसद अचानक शोर करने लगे जिससे जया बच्चन नाराज हो गयी। जया बच्चन ने पास में बैठी शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को भी डांट लगा दी।