बलरामपुर में नाबालिग से गैंगरेप के पांच अभियुक्तों को सजा, चार को 20-20 साल का कठोर कारावास
जिले में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के पांच साल पुराने मामले में न्याय की उम्मीद कर रहे परिजनों को राहत मिली है। विशेष न्यायालय पास्को एक्ट ने पांच अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए कठोर सजा सुनाई है। इसमें चार अभियुक्तों को 20-20 वर्षों का कठोर कारावास तथा 10-10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा दी गई है, जबकि एक अभियुक्त को एक वर्ष का कठोर कारावास भुगतना होगा।