AI पर बढ़ती निर्भरता: लिखने से सोचने तक, जानें ChatGPT कैसे बना लोगों का भरोसेमंद Assistant
AI तकनीक और विशेष रूप से ChatGPT जैसे टूल अब सिर्फ जानकारी का स्रोत नहीं, बल्कि निर्णय लेने और सोचने की प्रक्रिया में भी इंसानों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। अगर यह रुझान बढ़ता रहा, तो समाज की सोच, अभिव्यक्ति और स्वतंत्र निर्णय की क्षमता पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है। यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या हम तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं या तकनीक धीरे-धीरे हमारी सोच को आकार दे रही है?