ChatGPT बना बच्चों के लिए खतरा? रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
एक नई जांच में पाया गया है कि OpenAI का ChatGPT बच्चों को आत्महत्या, ड्रग्स और खतरनाक डाइट से जुड़ी सलाह दे सकता है। रिसर्च में चैटबॉट ने 13 साल के बच्चों का रूप लेकर पूछे गए सवालों पर सुसाइड नोट, ड्रग पार्टी प्लान और कम कैलोरी वाले डाइट प्लान तक तैयार किए। 1,200 में से 51% जवाब ‘खतरनाक’ श्रेणी में आए। OpenAI ने रिपोर्ट पर सीधे प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन सुधार पर काम जारी होने की बात कही। यह रिपोर्ट AI पर किशोरों की बढ़ती निर्भरता के बीच चेतावनी के रूप में सामने आई है।