सरकार की नीतियों के खिलाफ उतरा शिक्षक संघ, 31 जुलाई के लिए बनाई खास योजना, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने राज्य सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ 31 जुलाई को प्रदेशभर के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर विशाल धरने और प्रदर्शन का आह्वान किया है। यह कदम शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी और शिक्षकों के अधिकारों के उल्लंघन के विरोध में उठाया गया है।