19 साल पीछे पहुंचा नोएडा: आखिर कौन है 16 बच्चों की मौत का गुनहगार, निठारी कांड में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
आज 19 साल बाद निठारी कांड एक रहस्य बन गया है। देश की जनता आज भी उस सवाल का जवाब चाहती है- “16 मासूम बच्चों को किसने मारा?” अगर कोली और पंढेर निर्दोष हैं तो क्या कातिल आज भी हमारे बीच खुला घूम रहा है? इस केस ने सिर्फ 16 परिवारों को नहीं तोड़ा, बल्कि देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में लोगों के विश्वास को भी झकझोर दिया है।