ननकाना साहिब हमले पर बोले राहुल-कट्टरता जहर समान, जिसकी कोई सीमा नहीं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान में सिखों के धर्मस्थल ननकाना साहिब पर भीड़ के हमले को धर्मांधता करार देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं और सभी को एक स्वर इसकी निंदा करनी चाहिए।