British Army: अब रोबोट संभालेंगे बम डिफ्यूज करने की जिम्मेदारी, जानिए कहां हो रही तैनाती
ब्रिटिश सेना और रॉयल नेवी यूनाइटेड किंगडम, साइप्रस और जिब्राल्टर में 50 हाई-टेक बम डिफ्यूज रोबोट तैनात कर रही है। L3Harris T4 रोबोट ऑपरेटर और आसपास के लोगों को पूरी सुरक्षा प्रदान करेंगे। ये रोबोट उन्नत तकनीक से लैस होकर सीढ़ियां चढ़ने और कठिन इलाकों में काम करने में सक्षम हैं।