डिंपल यादव का पलटवार: मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर जताई नाराजगी, बीजेपी को भी घेरा
मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज होना सही कदम है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए मणिपुर की घटनाओं और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना अधिकारियों पर की गई टिप्पणियों पर भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाए। डिंपल यादव ने कहा कि महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।