पहलगाम हमले का कौन है मास्टरमाइंड मूसा उर्फ सुलेमान? दाचीगाम एनकाउंटर में मारा गया लश्कर का ‘साया’, तस्वीरें देख चौंक जाएंगे
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हाशिम मूसा को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव में दाचीगाम के जंगलों में ढेर कर दिया। ये वही आतंकी था जिस पर 20 लाख का इनाम था। अब सवाल ये है—क्या इस मौत के बाद घाटी में आतंक थमेगा?