UP News: विकास के दावे हुए ध्वस्त, 21वीं सदी में भी सोनभद्र के लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे
सोनभद्र के चरकी गुड़ी टोले के ग्रामीण आज भी आधुनिक भारत में ‘चुआड़’ यानी पहाड़ की दरारों से रिसने वाला पानी पीने को मजबूर हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी ‘हर घर जल’ योजना यहां फेल साबित हुई है। महिलाएं रोज मीलों चलकर दूषित पानी लाती हैं, जबकि प्रशासन के वादे सिर्फ कागजों पर सिमट गए हैं।