बेंगलुरु के ऑटो चालक की कमाई का राज: जानिए स्टार्टअप से लेकर रियल एस्टेट तक सफर
बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर ने बताया कि वह 4-5 करोड़ की संपत्ति का मालिक है और महीने में 3 लाख रुपये कमाता है। ड्राइवर का कहना है कि ऑटो चलाना अब उसकी प्राथमिक आय का जरिया नहीं रहा। उसकी कमाई के मुख्य स्रोत किराए की आमदनी और स्टार्टअप से आ रही है।