पाकिस्तान को इंजन सप्लाई पर अड़ा रूस, भारत की अपील ठुकराई! क्या पुतिन खेल रहे हैं डबल गेम?
भारत ने रूस से अपील की थी कि वह पाकिस्तान को JF-17 फाइटर जेट के लिए जरूरी इंजन न बेचे, लेकिन पुतिन सरकार ने भारत की इस मांग को नजरअंदाज कर दिया। इससे भारत-रूस रिश्तों में दरार आने की आशंका है। क्या रूस अब चीन और पाकिस्तान के खेमे की ओर झुक रहा है?