एम्स गोरखपुर ने रचा इतिहास, पहली बार नवजात शिशु की इम्परफोरेट एनस की हुई सफल सर्जरी
एम्स गोरखपुर ने एक दिन के नवजात की दुर्लभ “इम्परफोरेट एनस” सर्जरी कर इतिहास रच दिया है। डॉ. गौरव गुप्ता की अगुवाई में कोलोस्टॉमी सर्जरी सफल रही। यह एम्स की पहली ऐसी सर्जरी है।