हिमाचल प्रदेश में तबाही मचाती बारिश: 795 सड़कें बंद, पांच जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद; रेड अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे से जारी भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य में 795 सड़कें बंद हैं, बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गई है और पांच जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।