Google Update: गूगल ने जारी किया Pixel Drop अपडेट, अब मुफ्त मिलेगा ये फीचर्स
गूगल ने जुलाई 2025 का नया Pixel Drop अपडेट जारी किया है, जिसमें Pixel 9 Pro यूजर्स को एक साल का मुफ्त Google AI Pro प्लान मिलेगा। इस प्लान में एडवांस Gemini मॉडल्स और Veo 3 वीडियो जनरेशन तकनीक शामिल है। साथ ही Circle-to-Search टूल में नया AI मोड और Wear OS Pixel Watch में Gemini असिस्टेंट की सुविधा भी आई है। जानिए इस अपडेट की खास बातें।