Independence Day 2025: देखें कैसे गूगल ने मनाया भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस, पारम्परिक टाइल कला की दिखाई झलक
15 अगस्त को भारत ने 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस अवसर पर गूगल ने एक विशेष डूडल जारी किया जो पारंपरिक टाइल कला में देश की उपलब्धियों को दर्शाता है। इस कलाकृति को बूमरैंग स्टूडियो के मकरंद नारकर और सोनल वासवे ने तैयार किया है।