Rubicon Research IPO: GMP में उछाल के बाद क्या रुबिकॉन रिसर्च IPO देगा शानदार लिस्टिंग गेन?
रुबिकॉन रिसर्च ने आज अपना बहुप्रतीक्षित IPO लॉन्च किया है, जिसमें ₹1377.50 करोड़ जुटाने का लक्ष्य है। ऊपरी मूल्य बैंड ₹485 के मुकाबले ग्रे मार्केट में शेयर ₹565 पर ट्रेड कर रहा है, जो मजबूत निवेश भावना को दर्शाता है।