खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की बैठक: 104 कारोबारियों पर 21.46 लाख जुर्माना, 15 दवाइयों की दुकानों का निलंबन
आजमगढ़ में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बैठक आयोजित की गई, जिसमें खाद्य कारोबारियों पर जुर्माना और 15 दवाइयों की दुकानों का निलंबन किया गया। 216 खाद्य नमूनों में से 47% फेल पाए गए। इसके अलावा, 76 कारोबारियों को ईट राइट इण्डिया योजना के तहत 3 से 5 स्टार हाईजीन रेटिंग दी गई।