गोरखपुर में “मां के नाम पौधरोपण” से खिला दीवानी न्यायालय, न्यायाधीशों ने दिया हरियाली का संदेश
गोरखपुर दीवानी न्यायालय परिसर में आज ‘मां के नाम पौधरोपण’ कार्यक्रम के तहत न्यायाधीशों ने अपनी माताओं के सम्मान में पौधे लगाए। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा की पहल पर हुए इस आयोजन में पर्यावरण संरक्षण और संवेदनशीलता का संदेश दिया गया।