लखनऊ में नशे में धुत युवक ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा: 15 मिनट तक मचाया हंगामा, बड़ा हादसा टला
लखनऊ के नाका क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक नशे में धुत युवक अचानक बिजली के ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया और लगभग 15 मिनट तक वहां हंगामा करता रहा। गनीमत रही कि उस समय क्षेत्र में बिजली बंद थी, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से युवक को सकुशल नीचे उतार लिया गया।